scorecardresearch
 

दिल्ली में जबरदस्त बारिश, जगह-जगह जल भराव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह हुई जबरदस्त बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह हुई जबरदस्त बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं. मंगलवार तड़के से जारी तेज बारिश के चलते शहर के सभी मुख्य मार्गों पर पानी भर गया जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिन में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, 'आसमान में बादल छाए रहेंगे. बुधवार तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.'

अधिकारी के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

मंगलवार तड़के हुई तेज बारिश के कारण शहर की सभी मुख्य सड़कों पर पानी भर गया जिसकी वजह से सड़कों में जाम लग गया. ट्रैफिक हेल्पलाइन के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार सड़क जाम होने की सूचना मिल रही है. लक्ष्मी नगर और नजफगढ़ इलाके में सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है जबकि महरौली और बदरपुर इलाकों से भी ऐसी ही शिकायतें आ रही हैं.'

Advertisement

शहर के विभिन्न इलाकों जैसे धौला कुंआ, नेहरू प्लेस, शक्ति नगर, रोहिणी, आईएसबीटी, कश्मीरी गेट और विकास मार्ग व आईटीओ में यातायात अव्यवस्थित हो गया है.

सुबह 8.30 बजे शहर में दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई जबकि वातावरण में 100 प्रतिशत आर्द्रता रही.
सोमवार का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री नीचे 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement