scorecardresearch
 

पुंछ सेक्टर में फिर सीजफायर उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन लगातार जारी है. पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फिर गोलीबारी हुई है. ये गोलीबारी सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर के कृष्णाघाटी इलाके में की गई.

Advertisement
X
एलओसी पर सुरक्षा की फाइल फोटो
एलओसी पर सुरक्षा की फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन लगातार जारी है. पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फिर गोलीबारी हुई है. ये गोलीबारी सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर के कृष्णाघाटी इलाके में की गई.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब सात बजे कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. प्रवक्ता के अनुसार, पाक सैनिकों ने 82 एमएम के मोर्टार बम दागे.

साथ ही प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल शाम छह बजकर 20 मिनट से नौ बजे तक बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों को स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और इलाके से आखिरी खबर आने तक गोलीबारी जारी थी.

सीमा वार्ता से कोई लाभ नहीं
पिछले हफ्ते दिल्ली में पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के डीजी की वार्ता में सहमति बनी थी कि सीमा पर संघर्षविराम समझौते को लागू करने के उपाय अपनाए जाएंगे. लेकिन इस वार्ता के बावजूद पाकिस्तान की हरकतें थमती हुई नजर नहीं आ रहीं.

इस साल 241 बार हुआ उल्लंघन
इस साल पाकिस्तान की ओर से 241 बार सीजफायर तोड़ा गया है. सिर्फ अगस्त महीने में 55 बार सीजफायर तोड़े जाने की घटना हुई. पिछले दो हफ्ते में सीमा पार से हुई फायरिंग में जम्मू-कश्मीर के सीमा इलाकों में तीन आम लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ घायल हुए. 15 अगस्त के मौके पर भी पाकिस्तान की ओर से भारत के इलाकों में फायरिंग की गई थी.

Advertisement
Advertisement