दिल्ली में बीती रात हुई बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम का मिजाज छह फरवरी तक ऐसा ही बने रहने की संभावना है.
ख़बरों के मुताबिक भारी बर्फवारी से जम्मू-श्रीनगर, कुल्लू-मनाली हाइवे बंद हो गया है. हिमाचल सरकार ने अलर्ट जारी कर सैलानियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और अगले तीन दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने जैसा कहा था, वैसा ही हुआ. तीन फरवरी की शाम से दिल्ली-एनसीआर में भी बूंदाबादी शुरू हो गई है. इशारे बताते हैं कि जिस ठंड के लौटने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया था, वो सच होते दिख रहे हैं और मौसम की ये नई करवट अगले हफ्ते भर तक लोगों को फिर परेशान करेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पाकिस्तान से होते हुए उत्तर भारत में दाखिल हुआ है. ये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 3 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में पहुंच गया और इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई.
मौसम विभाग का तो कहना है कि आज से कल तक पूरे के पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी से पुरबा हवाएं भी आ रही हैं. इनके कारण ही राजस्थान में एक कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है. इस वजह से जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजस्थान में दाखिल हुआ, इसमें अरब सागर से आ रही नम हवाएं मिलने लगीं. नतीजा बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की आशंका है. ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में दस्तक दे चुका है. इसका असर भी दिखने लगा है. बारिश और बर्फबारी होने लगी है और मौसम विभाग की मानें तो ओले भी पड़ेंगे.