उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी ने लोगों को परेशान कर रखा है वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद शुरू हुई बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.
कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में पिछले 24 घंटों से बर्फबारी जारी है. ऐसा लग रहा है मानो पूरी वादी में बर्फ की चादर बिछ गई है. बर्फबारी से मुगल रोड बंद है. अनंतनाग जिले में राजमार्ग की जवाहर सुरंग के आसपास फिसलन हो गई है और ऐसे में वाहनों का चलना सुरक्षित नहीं है. यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है.
मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी
गुलमर्ग, पहलगाम में ज्यादा हिमपात हुआ है. श्रीनगर भी मौसम की इस मार से प्रभावित है. श्रीनगर में शुक्रवार सुबह तक 24 घंटे में 48.2 मिमी बारिश और बर्फबारी हुई है. करगिल और लेह में -1.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में पहली बार बर्फबारी देखने को मिली है.
हिमाचल में बारिश के बाद बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी में पिछले 24 घंटों से बर्फबारी हो रही है. ऐसा लग रहा है मानो पूरी वादी में बर्फ की चादर बिछ गई. चंबा के डायनकुण्ड और लक्क्ड़मण्डी में दो फीट तक बर्फबारी हो चुकी है. तापमान के शून्य के नीचे चले जाने से कड़ाके ठण्ड भी काफी बढ़ गई है. लेकिन पर्यटक इस बर्फबारी का जम कर लुत्फ उठा रहे हैं. कालपा में 0.8 डिग्री, केलांग में 2.4 डिग्री तापमान रहा.
उत्तराखंड में बर्फबारी पर अलर्ट
उत्तराखंड में 36 घंटों में भारी हिमपात की आशंका जताई गई है. देहरादून मीटिरियोलॉजिकल सेंटर ने चेतावनी जारी की जिसके अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ में ज्यादा खतरा है. हिमपात और हिमस्खलन से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका है इसके मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.
Dense fog conditions in New Delhi (Early morning visuals) pic.twitter.com/pD761uSq8s
— ANI (@ANI_news) December 12, 2015
दिल्ली में घना कोहरा
देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को भी सर्दी ठिठुराने लगी है. शनिवार सुबह दिल्ली वालों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा. कम दृश्यता के कारण सुबह लोगों को हेडलाइट जला कर गाड़ियां चलानी पड़ी. पारा के गोता लगाने से ठंड भी बढ़ गई है.