उत्तर पश्चिम हिमालय में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम करवट लेने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय जम्मू कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस दाखिल हो चुका है और इसकी वजह से हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. अगले 24 से 48 घंटो तक जम्मू कश्मीर के साथ साथ हिमाचल के तमाम इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की आशंका बढ़ गई है.
इसके मद्देनजर 4 और 5 फरवरी के लिए मौसम की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि पहले से ही भारी बर्फबारी का सामना कर चुके जम्मू-कश्मीर में आने वाली बर्फबारी के चलते कई जगहों पर हिमस्खलन की आशंका बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक इस बार का वेस्टर्न डिस्टरबेंस ताकतवर है और इसको अरब सागर से नमी मिल रही है. अरब सागर से मिल रही नमी की वजह से पाकिस्तान समेत उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी की आशंका ज्यादा है.
उनके मुताबिक कश्मीर घाटी करगिल लेह लद्दाख में अगले 48 घंटों तक बादलों की लुकाछिपी के बीच कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी की आशंका है. इसी के साथ हिमाचल में चंबा, डलहौजी, कुल्लू, मनाली, लाहौल-स्पीति, काल्पा, सराहन और शिमला के आसपास बदले हुए मौसम के बीच रुक-रुक कर बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों पर भारी बर्फबारी का अंदेशा है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के तमाम इलाकों में 4 फरवरी और 5 फरवरी को बारिश और बर्फबारी संभावित है और 6 फरवरी आते-आते इसमें काफी कमी आ जाएगी.
उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर चमोली और उत्तरकाशी के तमाम इलाकों में 5 तारीख को मौसम में बदलाव देखा जाएगा और यहां पर कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना बनेगी. इस स्थिति में यहां पर 6 फरवरी को सुधार देखा जाएगा.
आने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते सिर्फ पहाड़ों पर ही बर्फबारी और बारिश नहीं होगी, बल्कि इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी देखा जाएगा. मौसम विभाग के डायरेक्टर आर बीसेन के मुताबिक हिमालय की तलहटी से लगे हुए पंजाब और हरियाणा के इलाकों में 4 और 5 फरवरी को बादलों की आवाजाही के बीच कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है.
ऐसा अनुमान है की उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 5 फरवरी को बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है. इसी के साथ मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में भी 5 फरवरी को दोपहर के बाद बिजली की कड़क के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.