यूरोप में भारी बर्फबारी और ठंड से हालात बदतर बने हुए हैं. स्कूल-कॉलेज बंद हैं. लोग कामकाज के लिए नहीं निकल पा रहे हैं. पोलैंड के पूर्वी इलाके में बाढ़ की वजह से सेना बुलानी पड़ी है.
ब्रिटेन में भी खराब मौसम में सुधार नहीं आया है. पिछले कई दशकों में इस बार सबसे ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई है. सड़कें बर्फ से ढंक गई है. ब्रिटेन के हीथ्रो और गैटविक जैसे बड़े एयरपोर्ट तो खुले हुए हैं लेकिन बर्फबारी के चलते फ्लाइट्स सैकड़ों की संख्या में रद्द की जा रही हैं.
ब्रिटेन को यूरोप से जोड़ने वाली यूरोस्टार ट्रेन सेवा ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि जरूरी हो तभी सफर करें. जर्मनी में भी ऐसे ही हालात हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि ये स्थिति अगले हफ्ते भी जारी रहेगी.