scorecardresearch
 

उत्तर भारत में 4-5 फरवरी को भारी बर्फबारी की आशंका, मैदानी इलाकों में बारिश संभव

अनुमान के मुताबिक कश्मीर वादी में मौसम 4 फरवरी से फिर करवट लेगा. यहां के ऊपरी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बर्फबारी के साथ भारी बारिश होगी. मौसम का कुछ ऐसा ही आलम हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X
उत्तर भारत में फिर बरस सकती है 'सफेद' आफत
उत्तर भारत में फिर बरस सकती है 'सफेद' आफत

Advertisement

उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों को अभी ठंड से निजात मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के उत्तर-पश्चिमी भारत की तरफ बढ़ने से आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है.

फिर करवट लेगा मौसम
अनुमान के मुताबिक कश्मीर वादी में मौसम 4 फरवरी से फिर करवट लेगा. यहां के ऊपरी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बर्फबारी के साथ भारी बारिश होगी. मौसम का कुछ ऐसा ही आलम हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी देखने को मिल सकता है.

ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
मौसम विभाग के सीनियर अधिकारी डॉ देवेंद्र प्रधान ने आशंका जताई है कि 5 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पीर पंजाल, जंस्कर के अलावा लेह और करगिल के इलाकों में बर्फबारी की वजह बन सकता है. इसी के चलते हिमाचल के जनजातीय इलाकों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के साथ कुल्लू-मनाली, चंबा-डलहौजी और शिमला-सराहन में भी नजारा सफेद हो सकता है.

Advertisement

निचले इलाकों में बारिश की आशंका
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 4 और 5 फरवरी के दौरान हिमालय की तलहटी वाले इलाकों में ओले गिर सकते हैं. पंजाब और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की आशंका है. ऐसा अनुमान है कि 5 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तमाम इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि इस बारिश के बावजूद इन इलाकों में पारा गिरने की आशंका कम है.

Advertisement
Advertisement