scorecardresearch
 

बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा रुकी

शनिवार रात से केदारनाथ क्षेत्र में बर्फवारी और उसके निचले इलाकों में जारी बारिश के कारण पिछले एक सप्ताह पहले शुरू हुई केदारनाथ मंदिर की यात्रा रविवार सुबह से रोक दी गयी है.

Advertisement
X
फाइल फोटोः केदारनाथ मंदिर
फाइल फोटोः केदारनाथ मंदिर

शनिवार रात से केदारनाथ क्षेत्र में बर्फवारी और उसके निचले इलाकों में जारी बारिश के कारण पिछले एक सप्ताह पहले शुरू हुई केदारनाथ मंदिर की यात्रा रविवार सुबह से रोक दी गयी है.

Advertisement

केदारनाथ के उपजिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार रात से केदारनाथ क्षेत्र में जारी बर्फवारी और निचले इलाकों में बारिश के चलते यात्रा को रविवार सुबह से रोक दिया गया है.

चौहान ने बताया कि मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए फिलहाल दो दिन तक तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर की ओर रवाना नही किया जायेगा. हांलांकि, उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने के लिये गये श्रद्धालु वापस आ रहे हैं.

चौहान ने कहा कि केदारनाथ की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है और उनके खाने और ठहरने की व्यवस्था निकटतम स्थान पर कर दी गयी है.

पिछले साल आयी भीषण प्राकृतिक आपदा में हुए जानमाल के भारी नुकसान से सबक लेते हुए इस बार उत्तराखंड सरकार तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी एहतियाती कदम उठा रही है.

Advertisement

छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट गत चार मई को श्रद्धालुओं के लिये खोले गये थे.

Advertisement
Advertisement