कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी तोलिमा प्रांत में एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी ईएफई की ओर से बुधवार को जारी खबर में कहा गया कि मरने वालों में हेलीकाप्टर चालक और सेना की आठवीं मोबाइल ब्रिगेड के कमांडर भी शामिल है.
हेलीकाप्टर एक निजी कंपनी का था. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. दुर्घटना में मारा गया कमांडर रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया के खिलाफ अभियान में शामिल था.