केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त टीम वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले के संबंध में रविवार को इटली रवाना होगी.
बताया जा रहा है कि वहां सीबाआई की टीम इस डील से जुड़े ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने की कोशिश करेगी. ये जानने की भी कोशिश की जाएगी कि इस डील के बिचौलिए गाइडो हश्के के भारत में किन लोगों से संबंध हैं और देश के किन लोगों को रिश्वत के पैसे दिए गए हैं.
इससे पहले शुकवार को हेलीकॉप्टरों की खरीद में 362 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप सामने आने के बाद सरकार ने इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलिकॉप्टर खरीदने के सौदे को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी. रक्षा मंत्रालय ने अगस्ता वेस्टलैंड को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर रिश्वत के आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा.