scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर घोटालाः घूस की साठ फीसदी रकम त्यागी बंधुओं को

हेलीकॉप्टर घोटाले की पड़ताल में जुटी इटली की जांच एजेंसी ने अदालत के सामने जो दस्तावेज पेश किए हैं उससे खुलासा हुआ है कि अगस्टा वेस्टलैंड से जो घूस की रकम थी उसमें से साठ फीसदी त्यागी बंधुओं तक पहुंची.

Advertisement
X

हेलीकॉप्टर घोटाले की पड़ताल में एक-एक कर कई राज खुलते जा रहे हैं. इस मामले की तहकीकात में जुटी इटली की टीम ने अदालत के सामने जो दस्तावेज पेश किए हैं उससे खुलासा हुआ है कि अगस्टा वेस्टलैंड से जो घूस की रकम थी उसमें से साठ फीसदी त्यागी बंधुओं तक पहुंची. बाकी 40 फीसदी रकम इस मामले में जुड़े अन्य लोगों को दी गई.

Advertisement

इटली की एजेंसी ने जो 64 पेज की चार्जशीट दायर की है उसके मुताबिक अगस्टा वेस्टलैंड ने आईडीएस इंफोटेक और आईडीएस ट्यूनिशिया के साथ कॉन्टैक्ट साइन किए थे. दस्तावेजों में साफ कहा गया है कि इन ठेकों का मकसद घूस की रकम भेजना था. यही नहीं टैक्स के बचने के लिए इस रकम को 2007 से 2010 के बीच कई हिस्सों में इन दोनो कंपनियों को भेजे गए.

इतना ही नहीं जब घूस की रकम बढ़ गई तो आईडीएस इंफोटेक की एक सब्सिडरी कंपनी एअरोमैट्रिक्स बना दी गई. इटली की एजेंसी के दस्वावेज के ही जरिए आईडीएस इंफोटेक से एक पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष बागरोडिया के परिवार के लोगों के जुड़े होने का मामला भी सामने आ रहा है.

दस्तावेजों के मुताबिक संतोष बागरोडया के छोटे भाई सतीश और उनके पुत्र मनीष इस कंपनी में 1989 से ही डायरेक्टर हैं. जबकि संतोष के दूसरे बेटे आशीष साल 2005 में डायरेक्टर बनाए गए.

Advertisement
Advertisement