scorecardresearch
 

हेलीकॉप्‍टर सौदा: फर्जी कंपनी को 140 करोड़ का भुगतान

जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे हेलीकॉप्‍टर घोटाले की की नई परतें खुल रही हैं. अब खुलासा ये हुआ है कि फर्जी कंपनी के जरिए घूस का भुगतान किया गया.

Advertisement
X

जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे हेलीकॉप्‍टर घोटाले की की नई परतें खुल रही हैं. अब खुलासा ये हुआ है कि फर्जी कंपनी के जरिए घूस का भुगतान किया गया.

Advertisement

जी हां, जिस आईडीएस इंडिया के जरिए 140 करोड़ घूस की बात सामने आई थी, उस कंपनी का सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.

इटली की जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हेलीकॉप्‍टर सौदे में अगस्टा वेस्टलैंड ने ट्यूनिशिया की कंपनी आईडीएस ट्यूनिशिया को घूस दिए थे और फिर ट्यूनिशिया के जरिए 140 करोड़ का भुगतान आईडीएस इंडिया को किया गया लेकिन अब पता ये चला है कि आईडीएस इंडिया का कोई नामोनिशान नहीं है. ऐसे में सवाल ये कि आखिर कहां गए 140 करोड़ रुपए.

Advertisement
Advertisement