हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर शिवसेना ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इटली कनेक्शन की वजह से सरकार चुप बैठी है.
एक्सक्लूसिवः ऐसे हुआ हेलीकॉप्टर घोटाले का खुलासा
शिवसेना के मुखपत्रा 'सामना' के संपादकीय में लिखा गया है कि बोफोर्स घोटाले के बाद एक बार फिर 360 करोड़ की घूसखोरी का कनेक्शन इटली की कंपनी से जुड़ गया है. फरवरी 2010 में जब इस हेलीकॉप्टर डील पर हस्ताक्षर हुई थी, तब सोनिया गांधी यूपीए की अध्यक्ष थी.
हेलीकॉप्टर घोटालाः गर्लफ्रेंड, टेंडर और दलाली का खेल
सामना में आगे लिखा गया है कि बोफोर्स घोटाले के आरोपी क्वात्रोची को यूपीए सरकार ने क्लीन चिट दी थी. इस बार भी हेलीकॉप्टर घोटाले का आरोपी इटली का ही नागरिक है. भले ही वो सोनिया का रिश्तेदार ना हो लेकिन है तो इटली का ही नागरिक. संपादकीय में आगे लिखा गया है कि साल भर तक सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नही की.