scorecardresearch
 

दौसा हादसे पर हेमा मालिनी की सफाई- बच्ची के पिता ट्रैफिक रूल फॉलो करते, तो सब सही होता

BJP सांसद हेमा मालिनी ने उस सड़क हादसे पर एक बार फिर टिप्पणी की है, जिसमें वे जख्मी हो गई थीं और एक बच्ची की मौत हो गई थी. हेमा मालिनी ने कहा है कि अगर बच्ची के पिता ने ट्रैफिक नियमों का पालन किया होता, तो उसकी जान नहीं जाती.

Advertisement
X
हादसे में जख्मी हेमा मालिनी
हादसे में जख्मी हेमा मालिनी

BJP सांसद हेमा मालिनी ने उस सड़क हादसे पर एक बार फिर टिप्पणी की है, जिसमें वे जख्मी हो गई थीं और एक बच्ची की मौत हो गई थी. हेमा मालिनी ने कहा है कि अगर बच्ची के पिता ने ट्रैफिक नियमों का पालन किया होता, तो उसकी जान नहीं जाती.

Advertisement

हेमा मालिनी ने हादसे के लिए बच्ची के पिता को जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि अगर ट्रैफिक के नियमों का पालन किया जाता, तो इस दुखद हादसे से बचा जा सकता था. हालांकि उन्होंने मृत बच्ची के प्रति संवेदना जताई है.

मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस
सड़क हादसे में हेमा मालिनी के साथ मासूम बच्ची को वक्त पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाने का मामला अभी और गरमाता दिख रहा है. अब राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने राज्य की पुलिस से इस बारे में जवाब तलब किया है.

बच्ची को साथ क्यों नहीं भेजा अस्पताल?
राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने दौसा पुलिस से सवाल किया है कि बच्ची को हेमा मालिनी के साथ अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया ? इसमें यह भी कहा गया है कि अगर उसे हेमा मालिनी के साथ ही इलाज के लिए ले जाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी.

Advertisement

हादसे में गई थी बच्ची की जान
गौरतलब है कि हेमा मालिनी जिस सड़क हादसे में जख्मी हो गई थीं, उसी हादसे में दूसरी कार में सवार 2 साल की बच्ची ने बाद में दम तोड़ दिया था. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हेमा मालिनी को उनके रुतबे की वजह से खास तवज्जो दी गई, जब दूसरे लोगों पर ध्यान नहीं दिया गया.

Advertisement
Advertisement