scorecardresearch
 

हेमा को बनाना चाहती थीं मम्मी, ट्विंकल को उन्हीं के हाथों मिला अवॉर्ड

इंडिया टुडे ग्रुप वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स 2017 में जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड.

Advertisement
X
हेमा मालिनी और ट्विंकल खन्ना
हेमा मालिनी और ट्विंकल खन्ना

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स 2017 हुआ जिसकी थीम 'अब समझौता नहीं' थी. इसी थीम पर अभिनेत्री टंविंकल खन्ना, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, पैरालंपिक दीपा मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, एसिड अटैक विक्टिहम लक्ष्मी सा जैसे नामों ने अपने विचार रखे.

Exclusive: इंडिया टुडे वुमन समिट में आईं दीपा करमाकर

-अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को इंडियन वुमन राइटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. उन्हें यह अवॉर्ड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दिया. अपनी स्पीच में भी ट्विंकल ने अपना मजाकिया अंदाज दिखाया. उन्होंने कहा कि मैं भी फुल टाइम जॉब करती हूं, मैं लिखती हूं. मेरे पास 5 गोल्डन मछली हैं, 1 कछुआ है, एक कुत्ता है, दो बच्चे हैं और एक पति है. और अपनी नौकरी के साथ- साथ मेरी जिम्मेदारी है कि ये सब सभी टाइम पर खाएं और हेल्दी रहें.

Advertisement

इंडिया टुडे वुमन समिट: मेरे पैदा होने पर दादी ने पूछा था काली है या गोरी- स्वरा भास्कर

-वुमन सिंटिस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड पीएसएलवी मिशन में खास योगदान देने वाली डॉक्टर बी वल्सा को मिला.

-बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला वीआईफी इंडस्ट्रीज की मैनेजिंग डायरेक्टर राधिका पिरामल को मिला. साल 2015-16 में कंपनी की कमाई 1200 करोड़ रुपये रही.

-इंस्पीरेशनल वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड तमिलनाडु कैडर की 1980 बैच की ऑफिसर अर्चना रामासुंदरम को. वो पहली ऐसी महिला पुलिस ऑफिसर हैं जिन्हें पैरामिलट्री फोर्स का चीफ बनाया गया.

Exclusive ट्विंकल खन्ना ने खोला अक्षय कुमार के साथ सफल शादी का राज

-वुमन एक्टर्स ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जाता है फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का रोल निभाने वाली फातिमा सना शेख और गीता की छोटी बहन बबीता का रोल निभाने वाली सान्या मल्होत्रा को.

-वुमन इन पब्लिक सर्विस अवॉर्ड मिला रिया शर्मा को. रिया 'मेक लव नॉट स्कार्स' की फांउंडर हैं, जो नॉन प्रॉफिट एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए काम करती है.

-राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला पंजाबी सिंगर जसलिन रॉयल को. जिन्होंने 'फिल्लौरी' और 'हरामखोर' जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं.

-मदर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट गुरमेहर कौर की मां राजविंदर कौर को.

Advertisement

-विवेल वुमन ऑफ रेजिलिएंस अवॉर्ड मिला पैरालंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक को.

Advertisement
Advertisement