scorecardresearch
 

नारी होने पर गर्व करें: हेमा मालिनी

संसद में हेमा ने कहा कि समाज में महिलाओं की इज्जत होनी चाहिए. नारी होने पर हमें गर्व करना चाहिए. नारी शक्ति की दुर्गा और लक्ष्मी के रूप में पूजा होती है. हेमा बोलीं कि जहां स्त्री होती है वहीं देवता बसते हैं.

Advertisement
X
हेमा ने महिलाओं की स्थिति पर जताई चिंता
हेमा ने महिलाओं की स्थिति पर जताई चिंता

Advertisement

संसद में महिला दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हमें नारी होने पर गर्व करना चाहिए. हेमा ने कहा कि जिस समाज में महिलाओं का अच्छा पालन-पोषण होता है वह समाज खुद ही एक सभ्य समाज में तब्दील हो जाता है.

हेमा ने कहा कि समाज में महिलाओं की इज्जत होनी चाहिए. नारी होने पर हमें गर्व करना चाहिए. नारी शक्ति की दुर्गा और लक्ष्मी के रूप में पूजा होती है. हेमा बोलीं कि जहां स्त्री होती है वहीं देवता बसते हैं. हेमा ने कहा कि बिन महिलाओं के यह ब्रह्मांड पूरा नहीं हो सकता है.

हालांकि हेमा ने महिलाओं के साथ हो रहे दोयम दर्जे के व्यवहार पर चिंता भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जहां नारी की इज्जत होती है वहां भगवान भी खुश रहते हैं, लेकिन आज भी नारी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है. हेमा बोलीं कि स्त्री संस्कार दे सकती है. हमें समाज में महिलाओं और पुरुषों के बीच संतुलन बनाना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement