एक हथिनी और कुछ देर पहले ही जन्मा उसका बच्चा. 20 हाथियों का झुंड और 6 घंटे. ये नजारा था तिरुअनंतपुरम के थ्रिसूर जिले के वन क्षेत्र की एक सड़क का. एक हथिनी के प्रसव के फौरन बाद करीब 20 हाथी उसकी और बच्चे की सुरक्षा में सड़क जाम किए 6 घंटे खड़े रहे.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, वन विभाग के अधिकारी पीएन अनूप ने बताया कि संभव है कि हथिनी का बच्चा जन्म के बाद गिरकर या साफ करने के उद्देश्य से सड़क पर आ गया होगा. इलाके में रहने वाले आदिवासियों ने भी सड़क पर पहुंचने के बाद ही हाथी और उसके बच्चे को सड़क पर ही देखा.
सड़क पर हथिनी और उसके बच्चे आने के बाद करीब 20 और हाथी वहां आ गए. हालांकि किसी को इस बारे में जानकारी नहीं है कि हथिनी ने बच्चे को जन्म सड़क पर दिया या जंगल में. सुरक्षा के लिहाज से सावधानी बरतते हुए हाथियों के जमावड़े के हटने और बच्चे के जंगल में जाने तक वन अधिकारियों ने सड़क जाम कर दी थी.