पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने की दूसरी सालगिरह पर सेलिब्रेशन के लिए बीजेपी ने बड़ी प्लानिंग की है. सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के प्रचार के जरिए संगठन और विचारधारा को मजबूती देने के लिए बीजेपी लागतार 15 दिनों तक देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दो साल पूरे होने के दिन 26 मई से शुरू होकर आयोजनों का सिलसिला 10 जून तक चलेगा. इसके पहले 21 मई को बीजेपी मुख्यालय में होने वाले वर्कशॉप में देश के सभी यूनिट के प्रवक्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. गांव-गांव तक प्रचार के लिए नेशनल वर्कशॉप
21 मई के वर्कशॉप का उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. उनके अलावा सरकार और संगठन के सभी शीर्ष नेता इसमें मौजूद रहेंगे. इसके बाद 22 मई को बीजेपी ऑफिस में आईटी सेल
के कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय बैठक होगी. इन सबको केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि सूदूर देहातों तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
देशभर में होंगे 200 बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम
पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी देशभर में दो सौ जगहों पर रैली और प्रेस कांफ्रेंस, बुद्धिजीवियों की गोष्ठी, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के बीच सेमिनार और कई सार्वजनिक सभाएं की
जाएंगी. इन सभी आयोजनों में पार्टी के बड़े पदाधिकारी और मंत्री-सांसद शामिल होंगे. इनमें से कुछ कार्यक्रमों में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की बात कही जा रही है. हालांकि इसकी
आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अपने क्षेत्रों में रात में रुकेंगे सांसद-विधायक
इन आयोजनों की तैयारी के लिए सभी सांसदों को अपने इलाके में रात में रूककर तैयारी करने की बात कही गई है. जहां पार्टी के सांसद नहीं हैं वहां पूर्व सांसदों को रूकने के लिए कहा गया है.
वहीं सभी विधायकों को अपने-अपने इलाकों में कम से कम सात दिन तक रात में रूककर तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्देश दिया गया है.