अपने कारनामों से उसने अपना नाम गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था. मगर आज अपनी करतूतों से वो पुलिस की गिरफ्त में है. दक्षिणी फिल्मों के एक्टर सी मनोहरन को दिल्ली पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के सांप और मगरमच्छ के बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
आरोपी का नाम गिनीज बुक में दर्ज
सांपों के खेल-तमाशे दिखाकर गिनिज़ बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके तमिल-तेलुगु फिल्मों के अभिनेता सी मनोहरन को दुर्लभ प्रजाति के पशुओं की तस्करी के आरोप में उसके एक साथी श्रीनीवासन के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से पांच सांप और दो मगरमच्छ के बच्चे बरामद हुए हैं. पीपल फॉर एनिमल नाम की संस्था ने पुलिस के साथ मिलकर इसे दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा.
14 दिनों की न्यायिक हिरासत
बरामद हुए सांप और मगरमच्छ की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है. फिलहाल सी. मनोहर और उसके साथी को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.