scorecardresearch
 

कश्मीर में हाई अलर्ट को गृह राज्यमंत्री ने सामान्य बताया

गृह मंत्रालय द्वारा जारी बुरहान वानी की मौत की बरसी को लेकर हाई अलर्ट पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने रूटीन बताया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर

Advertisement

गृह मंत्रालय द्वारा जारी बुरहान वानी की मौत की बरसी को लेकर हाई अलर्ट पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने रूटीन बताया है.

आजतक से बातचीत में हंसराज अहीर ने कहा, 'हम इतना जानते हैं कि वर्षों से कश्मीर घाटी में आतंकियों ने अशांति फैला रखी है. उसके खिलाफ हम वर्षों से अलर्ट हैं. वहां हाई अलर्ट है. इस पीरियड में अमरनाथ जी की यात्रा होती है. हर साल हाई अलर्ट रखा जाता है.'

उन्होंने कहा, 'हम यह नहीं देखते कि कौन क्या कर रहा है, धमकी दे रहा है. वहा शांति बनी रहे, जनता शांति से रहे, इसलिए हाई अलर्ट है. यह तब तक रहेगा, जब तक हम आतंकियों को समाप्त नहीं कर देंगे.

अलगाववादी नेताओं को नजरबंद करने पर हंसराज अहीर ने कहा, 'आतंकवादी तो अशांति ही फैलाते हैं, लेकिन अलगाववादी भी पाकिस्तान के इशारे पर काम करते हैं .यह बात सामने आई है. एनआईए ने भी कार्रवाई की है. कुछ उनकी चीजें सामने आने पर कार्रवाई हुई है. जो भी देश के खिलाफ में काम करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब तक कार्रवाई किया है और भी आगे बढ़ कर कार्रवाई करेंगे अलगावादियों के खिलाफ.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हर वर्ष अमरनाथ यात्रा के लिए हम अलर्ट जारी करते हैं. इन दिनों में अलगाववादियों को पाकिस्तानी फंडिंग होने की बात सामने आई थी. इसलिए कार्रवाई की जा रही है. कौन, क्या करने वाला है, हमें इसकी चिंता नहीं है, लेकिन वर्षों से घाटी के अंदर आतंकियों ने अशांति फैला रखी है. हमारी पूरी तैयारी रहती है आतंकियों से निपटने की, अशांति फैलाने वालों से निपटने की.'

 

Advertisement
Advertisement