मुंबई में आतंकी धमाकों की घटना के बाद मथुरा में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.
ज्ञातव्य है कि इन दिनों मथुरा में गुरू पूर्णिमा पर्व के अवसर पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले में गिरिराज पर्वत की सप्तकोसीय परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे है. अगले दो दिनों में यह संख्या एक करोड का आंकडा छू सकती है.
एसएसपी भानु भास्कर ने बताया कि यूं तो जनपद में लाखों श्रद्धालुओं का जमावडा होने के चलते पहले से ही सतर्कता बरती जा रही थी. किंतु मुंबई की घटना की जानकारी मिलते ही चौकसी और भी ज्यादा बढा दी गई. उन्होंने बताया कि मुख्यालय से भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसलिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान वृंदावन के बांके बिहारी इस्कान मंदिर गोवर्धन के दानघाटी मंदिर एंव तेलशोधक कारखाने सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात पुलिस जवानों को सतर्क कर दिया गया है.
भास्कर ने बताया कि रेलवे स्टेशन बस स्टैण्ड होटल गेस्ट हाउस धर्मशालाओं आदि सार्वजनिक स्थालों की पड़ताल की जा रही है. खुफिया संगठनों को हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है.