scorecardresearch
 

देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी

पुणे में बम-ब्‍लास्‍ट की घटना के बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एटीएस ने विस्‍फोट के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने का शक जताया है.

Advertisement
X

पुणे में बम-ब्‍लास्‍ट की घटना के बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एटीएस ने विस्‍फोट के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने का शक जताया है.
मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है. महाराष्ट्र में नासिक और नागपुर जैसे दूसरे बड़े शहरों में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हैदराबाद में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

Advertisement

लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मेटल डिटेक्टर से चेक होकर यात्रियों को गुजारा जा रहा है और स्टेशन पर जगह-जगह चेकिंग चल रही है.

वाराणसी में धार्मिक स्थलों की ओर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. इसके अलावा शहर से होकर आने और जानेवाले तमाम वाहनों की तलाशी ली जा रही है.

चेन्नई में भी एलर्ट के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सामानों की तलाशी ले रही है.

अहमदाबाद में सरकार के आदेश के बाद पुलिस सभी प्रमुख स्थानों का मुस्तैदी से जायदा ले रही है. पुलिस की टीम डॉग स्क्वाड की मदद से चेकिंग में जुटी हुई है.


ब्लास्ट के बाद गृह मंत्रालय ने आम लोगों के लिए सुझाव जारी करते हुए कहा है कि लोग किसी भी संदिग्ध और लावारिस चीज को न छुएं और अगर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीक के पुलिस थाने को दें.

फिलहाल यह पता चला है कि ब्‍लास्‍ट का तरीका बिल्कुल वही है, जो वाराणसी और जयपुर में ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल किया गया था. पुणे की जिस बेकरी में ब्लास्ट हुआ है, वह ओशो आश्रम के पास है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा इंतजाम कड़े करने का एलान किया है. गौरतलब है कि पुणे में शनिवार शाम बम-विस्‍फोट में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement