scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस: भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ करके कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसे रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा पर मुस्तैद हैं. इंटरनेशनल बॉर्डर पर 200 किलोमीटर तक हाई अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ करके कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसे रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा पर मुस्तैद हैं. इंटरनेशनल बॉर्डर पर 200 किलोमीटर तक हाई अलर्ट कर दिया गया है.
 
भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगातार तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान में जम्मू के साथ लगती सीमा के उस पार लॉन्चिंग पैड में अलग-अलग ग्रुपों में कई  आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं. कभी भी मौका पाकर यह आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं.

15 अगस्त पर आतंकी कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे सकें, इसके लिए बीएसएफ ने सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया है. खुफिया एजेंसियों का कहना है की शंकरगढ़, जफरवाल और मशरूर बड़ा भाई इलाके में लश्कर के आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.

बीएसएफ के आईजी राकेश शर्मा ने बताया कि केंद्र ने सीमा पर बंकर बनाने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय से आग्रह किया गया था कि जम्मू में 198 किलो मीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ लगते सीमावर्ती गावों में 180 बंकर बनाने होंगे. इसकी अनुमति मिल चुकी है.

Advertisement
Advertisement