scorecardresearch
 

हाईकोर्ट ने फिल्‍म 'गुलाब गैंग' के प्रदर्शन से रोक हटाई

माधुरी दीक्षित और जूही चावला अभिनीत फिल्म 'गुलाब गैंग' शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Advertisement
X
फिल्‍म गुलाब गैंग की रिलीज का रास्‍ता साफ
फिल्‍म गुलाब गैंग की रिलीज का रास्‍ता साफ

माधुरी दीक्षित और जूही चावला अभिनीत फिल्म 'गुलाब गैंग' शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Advertisement

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एकल न्यायाधीश की पीठ द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर लगाई गई रोक गुरुवार को हटा ली. एकल न्यायाधीश ने इस आधार पर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई थी कि फिल्म में एक कार्यकर्ता और उनकी 'गुलाबी गैंग' को गलत रूप में दिखाया गया है.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बीडी अहमद और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की पीठ ने कहा कि फिल्म तभी दिखाई जा सकती है जब स्पष्ट घोषणा की जाए कि इसका संपत पाल (प्रतिवादी) के जीवन और उनके संगठन गुलाबी गैंग से कोई लेना-देना नहीं है.

फिल्म का शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन होना है. फिल्म का प्रदर्शन कल उस वक्त मुश्किलों में घिर गया था, जब एकल न्यायाधीश ने संपत पाल की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे का संज्ञान लेने के बाद तकरीबन नौ हफ्ते के लिए उसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

संपत पाल महिलाओं का संगठन 'गुलाबी गैंग' चलाती है. इस संगठन की महिलाएं गुलाबी रंग की साड़ी पहनती हैं. पाल ने कहा कि वह और उनकी संगठन के सदस्य शांतिपूर्ण साधनों का सहारा लेकर प्रताड़ित महिलाओं और लड़कियों की मदद करते हैं.

उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रचार में दिखाया जा रहा है कि उनके चरित्र को निभा रही अभिनेत्री को असामाजिक तत्व के रूप में दर्शाया गया है जो तलवार और हंसिया घुमाती हैं जो उनके असली जीवन के व्यक्तित्व के विपरीत है.

वृहत पीठ ने एकल न्यायाधीश की पीठ के अंतरिम आदेश के खिलाफ निर्माता सहारा वन मीडिया एंड इंटरटेनमेंट लिमिटेड की याचिका पर गुरुवार दोपहर में सुनवाई करने पर सहमति दे दी थी.

Advertisement
Advertisement