scorecardresearch
 

HC का दिल्‍ली सरकार से जवाब तलब, क्‍या हुआ बेसहारा महिलाओं के अनुदान का

दिल्ली उच्‍च न्यायालय ने विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और बेसहारा औरतों को पेंशन जारी करने के निर्देश देने के लिये दायर जनहित याचिका पर बुधवार को दिल्ली सरकार से जवाब तलब किया. याचिका में कहा है कि इन महिलाओं के आवेदन कई महीनों से लंबित हैं.

Advertisement
X

दिल्ली उच्‍च न्यायालय ने विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और बेसहारा औरतों को पेंशन जारी करने के निर्देश देने के लिये दायर जनहित याचिका पर बुधवार को दिल्ली सरकार से जवाब तलब किया. याचिका में कहा है कि इन महिलाओं के आवेदन कई महीनों से लंबित हैं.

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश डी मुरूगेसन और न्यायमूर्ति वी के जैन की खंडपीठ ने दिल्ली अनुसूचित जाति विकास संगठन की याचिका पर दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग से जवाब मांगा है. न्यायालय ने उसे दो महीने के अंदर स्थिति रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया है.

पीठ ने कहा, 'हम महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश देते हैं कि वह विस्तृति स्थिति रिपोर्ट पेश कर बताए कि उसे पेंशन संबंधी कितने आवेदन मिले, उनमें कितने उसने अस्वीकार किये हैं. विभाग अस्वीकृति के कारण भी बताएं.' इस मामले में अब 29 मई को आगे सुनवाई होगी.

Advertisement
Advertisement