scorecardresearch
 

पाकिस्तान की हरकतों से भारत सरकार चौकन्ना

भारत और पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल पर तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री कार्यालय में शुक्रवार को इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक हुई है. इस बैठक में रक्षा सचिव ने एलओसी के हालात की जानकारी दी.

Advertisement
X

भारत और पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल पर तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री कार्यालय में शुक्रवार को इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक हुई है. इस बैठक में रक्षा सचिव ने एलओसी के हालात की जानकारी दी.

Advertisement

बैठक में पीएमओ के बड़े अधिकारी और नैशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र मौजूद थे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान से ब्रिगेडियर स्तर की बैठक करने को कहा है, लेकिन अबतक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

उधर पाकिस्तान भी अपनी चालें चलने से बाज़ नहीं आ रहा. पाकिस्तान ने शुक्रवार को यूरोपिय यूनियन और संयुक्त राष्ट्र को अपने नजरिए से सारी बातें समझाने की कोशिश की है.

पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उच्चायोग को तलब कर उन्हें लिखित शिकायत की थी कि भारत की ओर से हुई गोलीबारी में उनके एक सैनिक की मौत हुई है.

खबर ये भी है कि पाकिस्तान ने एलओसी पर फौज की तैनाती बढ़ा दी है. पुंछ से रवालकोट जाने वाली बस सेवा भी बंद की जा चुकी है. भारत से कारोबार का रास्ता पहले ही पाकिस्तान बंद कर चुका है.

Advertisement
Advertisement