पठानकोट हमले पर पाकिस्तान के बदले रुख को लेकर भारतीय गृह मंत्रालय सख्त हो गया है. शुक्रवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई, जिसमें पाकिस्तान के बदले स्टैंड पर चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री के साथ हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल और आईबी चीफ भी मौजूद थे.
National Security Advisor Ajit Doval reaches Ministry of Home Affairs in Delhi. pic.twitter.com/GWHJctDQvA
— ANI (@ANI_news) April 8, 2016
बासित ने दिया था बयान
बता दें कि एनआईए के पठानकोट हमले की जांच को लेकर पाकिस्तान का दौरा करने के सवाल पर पाकिस्तानी हाईकमिश्नर अब्दुल बासित ने कहा था कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें लगता है कि यह पूरी जांच पड़ताल आदान-प्रदान की बात नहीं बल्कि इस मामले की तह तक जाने के लिए सहयोग को बढ़ाने की बात है.
विदेश मंत्रालय ने जताई थी आपत्ति
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार NIA के PAK दौरे को लेकर दोनों मुल्कों में पहले ही सहमति बन चुकी थी. जेआईटी के पठानकोट आने से पहले ही इस ओर रजामंदी हो गई थी.