गृह मंत्रालय के दफ्तर में सुरक्षा के मुद्दे पर हाई प्रोफाइल मीटिंग बुलाई खत्म हो गई है. दोपहर को शुरू हुई इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर मौजूद थे.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीमा पर सीजफायर उल्लंघन पर चर्चा होगी और पाकिस्तान को जवाब देने पर भी बात हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डायरेक्टर जनरल भी इस बैठक में मौजूद थे.
हाल में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और फिर ड्रोन जासूसी के आरोपों के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है.