scorecardresearch
 

कोल्लम हादसाः दिल्ली से डॉक्टरों की टीम रवाना, मरनेवालों की संख्या 109 हुई

केरल के कोल्लम स्थित पुत्तिंगल मंदिर में आगजनी से घायलों के इलाज के लिए इंडियन एयरफोर्स का एक विमान डॉक्टरों की उच्चस्तरीय टीम के साथ दिल्ली से रवाना हो गया. कोल्लम में रविवार को देर रात आतिशबाजी के दौरान हुए हादसे में 109 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
आतिशबाजी में प्रतिबंधित रसायनों का हुआ था इस्तेमाल
आतिशबाजी में प्रतिबंधित रसायनों का हुआ था इस्तेमाल

Advertisement

केरल के कोल्लम स्थित पुत्तिंगल मंदिर में आगजनी से घायलों के इलाज के लिए इंडियन एयरफोर्स का एक विमान डॉक्टरों की उच्चस्तरीय टीम के साथ दिल्ली से रवाना हो गया. जबकि इस बीच रविवार को देर रात आतिशबाजी के दौरान हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 तक पहुंच गई. हादसे में 350 लोग घायल हुए हैं.

पीएम मोदी ने किया था घटनास्थल का दौरा
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया था. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की और इलाज के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की. पीएम मोदी बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के साथ वहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को दिल्ली या मुंबई में भर्ती करवाया जाएगा.

Advertisement

मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
दूसरी ओर पुत्तिंगल देवी मंदिर में भीषण आग त्रासदी के सिलसिले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश और दूसरे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और आतिशबाजी ठेकेदारों के सहायक शामिल हैं. वहीं एक शीर्ष विस्फोटक नियंत्रक अधिकारी ने नियमों के गंभीर उल्लंघन और प्रतिबंधित रसायनों के इस्तेमाल की ओर इशारा किया है.

अपराध शाखा ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश) के तहत और विस्फोटक सामग्री कानून की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा ठेकेदारों के सहायकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने जिला प्रशासन की पाबंदी के बावजूद आतिशबाजी प्रदर्शन की प्रतियोगिता आयोजित की. अपराध शाखा ने भी आतिशबाजी विस्फोट के मामले में जांच शुरू कर दी है.

आतिशबाजी में प्रतिबंधित रसायनों का इस्तेमाल
हालात का जायजा लेने के लिए केंद्र की ओर से नियुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, नागपुर, सुदर्शन कमल ने सोमवार को घटना स्थल का मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि नियमों का गंभीर रूप से उल्लंघन किया गया. साथ ही बुनियादी सतर्कताओं और पाबंदी आदेश का पालन नहीं किया गया. कमल ने कहा कि विस्फोटक नियमों के गंभीर उल्लंघन की बात दिखाई देती हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रदर्शन में इस्तेमाल विस्फोटकों की जांच करने यहां आए हैं. आपूर्तिकर्ताओं ने प्रतिबंधित रसायनों का इस्तेमाल किया.

Advertisement
Advertisement