दिल्ली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. दक्षिणी दिल्ली के साकेत में सोनू पंजबान के साथ चार अन्य लड़कियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने यह दावा किया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पांच लड़कियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकट की सरगना सोनू पंजाबन तीसरी बार पकड़ी गई है.
सोनू पंजाबन के पीछे दिल्ली पुलिस काफी दिनों से पड़ी हुई थी. कल शाम को पुलिस को जानकारी मिली कि सोनू पंजाबन अपने कुछ दोस्तों के साथ दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में आने वाली है. सोनू पंजाबन के साथ चार और लड़कियां भी पकड़ी गई है. छापे में 10 लड़के भी पकड़े गए हैं.
सोनू पंजाबन का नाम कई अपराधियों के साथ भी जोड़ा जाता रहा है. अपनी पहुंच के कारण सोनू पंजाबन बचकर निकल जाती थी लेकिन इसबार पुलिस पूरा सबूत इकट्ठा करने में जुटी है ताकि वह फिर से बचकर नहीं निकल पाए.