scorecardresearch
 

गतिमान को पीछे छोड़ बना नया रिकॉर्ड, 180 Km प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ी टैल्गो

मथुरा और पलवल के बीच स्पेनिश डिब्बों से बनी टैल्गो ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सफलतापूर्वक चलाकर परीक्षण किया गया. मथुरा और पलवल के बीच की दूरी है 84 किलोमीटर. मथुरा से पलवल के बीच की ये दूरी महज 37 मिनट में तय कर ली गई.

Advertisement
X

Advertisement

मथुरा और पलवल के बीच स्पेनिश डिब्बों से बनी टैल्गो ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सफलतापूर्वक चलाकर परीक्षण किया गया. मथुरा और पलवल के बीच की दूरी है 84 किलोमीटर. टैल्गो ट्रेन सुबह 11 बजकर 28 मिनट पर मथुरा जंक्शन से चलकर 12 बजकर 5 मिनट पर पलवल पहुंच गई. यानी मथुरा से पलवल के बीच की दूरी महज 37 मिनट में तय कर ली गई.

रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक मथुरा और पलवल के बीच 84 किलोमीटर की दूरी में से सिर्फ 60 किलोमीटर का हिस्सा ऐसा है जिसपर टैल्गो ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है. इसी के साथ टैल्गो ट्रायल ने एक तरह से सफलता हासिल कर ली है. अभी इसी ट्रैक पर टैल्गो ट्रेन का परीक्षण अगले 20 दिनों तक चलता रहेगा. उसके बाद इससे मिले आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा.

Advertisement

9 जुलाई से शुरू हुआ था ट्रायल
स्पेन की ट्रेन टैल्गो को मथुरा और पलवल के बीच ट्रायल 9 जुलाई से शुरू हुआ था. पहले दिन ट्रेन को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया गया. उसके बाद क्रमश 130, 140, 150, 160 और 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टैल्गो को चलाकर देखा गया. 13 जुलाई यानी बुधवार को टैल्गो ट्रेन का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सफल परीक्षण किया गया.

मुंबई और दिल्ली के बीच भी चलेगा टेल्गो का ट्रायल
अभी टैल्गो के ट्रायल अगले 20 दिनों तक करने का प्लान है. उसके बाद टैल्गो ट्रेन मुंबई और दिल्ली के बीच अगस्त महीने में चलाकर देखी जाएगी. रेल मंत्रालय बरेली और मुरादाबाद के बीच पिछले महीने हुए टैल्गो के ट्रॉयल के नतीजों से संतुष्ठ है और इसके चलते मथुरा और पलवल के बीच टेल्गो के डिब्बों को तेज रफ्तार पर टेस्टिंग करने की अनुमति दे दी गई है.

भारतीय रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड
खास बात ये है कि मथुरा और पलवल के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाना भारतीय रेलवे के लिए रफ्तार का नया रिकॉर्ड है. देश में अब तक सबसे तेज चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा ही है.

Advertisement
Advertisement