scorecardresearch
 

सुरेश प्रभु का ऐलान- अमृतसर और दिल्ली के बीच जल्द चलेगी हाई स्पीड टैल्गो ट्रेन

एक मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास करने के बाद प्रभु ने कहा, 'हम पहले ही 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन का परीक्षण कर चुके हैं. इसके परिणामों को देखने के बाद अमृतसर को हाई स्पीड ट्रेन से जोड़ा जाएगा.'

Advertisement
X
रेल मंत्री सुरेश प्रभु
रेल मंत्री सुरेश प्रभु

Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कहा कि स्पेन में निर्मित टैल्गो के सफल परीक्षण के बाद अब अमृतसर और दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन जल्द की चलनी शुरू हो सकती है. टैल्गो देश में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन बन गई है. इसकी रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.

एक मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास करने के बाद प्रभु ने कहा, 'हम पहले ही 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन का परीक्षण कर चुके हैं. इसके परिणामों को देखने के बाद अमृतसर को हाई स्पीड ट्रेन से जोड़ा जाएगा.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमृतसर और लुधियान रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं के साथ विकास किया जाएगा.

पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके लेकर राजनीतिक दलों ने लोगों के बीच जाने की शुरुआत कर दी है. सुरेश प्रभु ने बजट में इसकी चर्चा कर दी थी.

Advertisement
Advertisement