मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर गुरुवार रात हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. मां-बेटी की एक जोड़ी ने दबंग अभिनेता के घर के बाहर जमकर हंगामा किया.
दोनों ने सड़क पर भी लोगों से हाथापाई की. फिलहाल वे पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन पुलिस थाने में भी उनका हंगामा जारी रहा.
बताया जा रहा है कि मां-बेटी दो महीने पहले ही दिल्ली से मुंबई पहुंची थीं. वे फिल्म में काम पाने के लिए सलमान के घर के चक्कर लगा रही थीं. लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो वे भड़क गईं. बताया जा रहा है कि उन्होंने सरेआम भद्दी-भद्दी गालियां भी सुनाईं.