scorecardresearch
 

ओबामा की भारत यात्रा के Highlights

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पालम एयरपोर्ट पहुंचकर ओबामा का स्वागत किया. ओबामा पीएम मोदी के साथ जिस प्रकार से गले मिले, उससे दोनों के बीच कैमिस्ट्री के साफ संकेत मिले.

Advertisement
X
ओबामा का स्वागत करते पीएम मोदी
ओबामा का स्वागत करते पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पालम एयरपोर्ट पहुंचकर ओबामा का स्वागत किया. ओबामा पीएम मोदी के साथ जिस प्रकार से गले मिले, उससे दोनों के बीच कैमिस्ट्री के साफ संकेत मिले.

Advertisement

दूसरी ओर भारत में मिले सम्मान से ओबामा भी अभिभूत नजर आए और स्वागत को ऐतिहासिक बताते हुए धन्यवाद दिया. इसमें शक नहीं कि दौरे की शुरुआत बेहद शानदार रही है. तो आइये जानते हैं ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन के हाईलाइट्स....

1-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को रिसीव करने के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान दोनों नेता बड़ी ही गर्मजोशी के साथ गले मिले.

2-बराक ओबामा ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और वहां एक पीपल का पौधा भी लगाया.

3-राजघाट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में ओबामा ने कहा, दौरे पर होंगे कई अहम ऐलान

4-हैदराबाद हाउस में 'वॉक एंड टॉक' के दौरान पीएम मोदी ने अपने हाथों से चाय बनाकर बराक ओबामा को पिलाई

 

5-बराक ओबामा ने हैदाराबाद हाउस में नमस्ते कहकर साझे बयान की शुरुआत की, जबकि नमस्कार कहकर उसे खत्म किया.

Advertisement

6-बयान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओबामा की उनसे अच्छी दोस्ती हो गई है, जबकि ओबामा ने मोदी के काम करने की तारीफ करते हुए कहा कि लगता है मोदी मुझसे कम सोते हैं.

Advertisement
Advertisement