कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि अत्यधिक लाभदायक और रणनीतिक कंटेनर कॉरपोरेशन (CONCOR) एक पीएसयू है जिसे प्रधानमंत्री अपने कुछ लालची पूंजीवादी मित्रों को बेचने के लिए तैयार हैं. मैं आज CONCOR संघ के सदस्यों से मिला. कृपया उनकी संलग्न याचिका को साझा करें और उनका समर्थन करें.
Highly profitable & strategic, the Container Corporation (CONCOR) is a PSU jewel that some of the PM's greedy crony capitalist friends are hungry for & the Govt plans to sell.
I met members of the CONCOR union today. Please share their attached petition & support their cause. pic.twitter.com/26mMHBPixM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2019
राहुल गांधी पहले भी मोदी सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का अपने 'सूट-बूट वाले मित्रों' के साथ मिलकर निजीकरण करने का आरोप लगा चुके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि वह सरकारी कर्मचारियों के साथ इसके विरोध में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीजों को बेचने वाले के संदर्भ में 'बेचेंद्र मोदी' बताया.
#BechendraModi देश के PSUs को सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदर बाँट कर रहा है, जिसे देश ने वर्षों की मेहनत से खड़ा किया है।
ये लाखों PSU कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता और भय का समय है ।मै इस लूट के विरोध में उन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हू। pic.twitter.com/701zJQJnsZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2019
कांग्रेस नेता ने कहा, "बेचेंद्र मोदी देश के पीएसयू का सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदरबांट कर रहे हैं, जिसे देश ने वर्षों की मेहनत से खड़ा किया है. ये लाखों पीएसयू कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता और भय का समय है. मैं इस लूट के विरोध में उन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं."
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री का माखौल उड़ाते हुए एक कार्टून भी संलग्न किया, जिसमें प्रधानमंत्री कर्ज में फंसे एयर इंडिया, बीपीसीएल व देश को बेचने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
(IANS के इनपुट के साथ)