scorecardresearch
 

80 किमी तक सेकेंड क्लास में किराया बढ़ोतरी नहीं: रेल मंत्रालय

रेल के बढ़े किराये को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद केंद्र सरकार ने जनता को मामूली राहत दी है. रेल मंत्रालय ने ऐलान किया है कि 80 किलोमीटर तक सेकेंड क्लास में सफर के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

Advertisement
X
मुंबई लोकल
मुंबई लोकल

रेल के बढ़े किराये को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद केंद्र सरकार ने जनता को मामूली राहत दी है. रेल मंत्रालय ने ऐलान किया है कि 80 किलोमीटर तक सेकेंड क्लास में सफर के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में रेल मंत्रालय ने यात्री भाड़े में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था. नए किराये 25 जून से प्रभावी होने वाले हैं.

बढ़े हुए किराये को लेकर हो रहे विरोध के बीच मंगलवार को बीजेपी, शि‍वसेना के सांसद रेल मंत्री से मुलाकात थी. सदानंद गौड़ा ने सांसदों को आश्वासन दिया था.

मुंबई वासियों के लिए यह राहत की खबर है. लोकल मुंबई की लाइफ लाइन है. शहर में रहने वाले ज्यादातर लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए लोकल ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, यह राहत सिर्फ 80 किलोमीटर तक सफर करने वालों के लिए है. वहीं फर्स्ट क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया ही चुकाना पड़ेगा.


Advertisement
Advertisement