अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने ‘भारत के साथ संबंध सामान्य करने में’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की ‘व्यक्तिगत भूमिका’ की आज सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि ये कोशिशें निकट भविष्य में सार्थक साबित होंगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि हिलेरी ने यह टिप्पणी आज रात गिलानी के साथ मुलाकात के दौरान की.
गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान ‘भारत के साथ अच्छे पड़ोसी जैसे संबंध चाहता है’ और पाकिस्तान चाहेगा कि दोनों पक्ष ‘सभी मुद्दों और विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझायें.’ भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच गत 15 जुलाई को हुई वार्ता में कोई प्रगति हासिल नहीं होने के बाद हिलेरी और गिलानी की ओर से यह टिप्पणी आयी है.
हिलेरी के साथ बातचीत के दौरान गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका सामरिक वार्ता के एक हिस्से के तौर पर विभिन्न क्षेत्रों पर हुई चर्चा से द्विपक्षीय संबंधों को आतंकवाद के खिलाफ युद्ध तथा कैरी-लुगर कानून के तहत मुहैया होने वाली अमेरिकी मदद से भी परे ले जाने का आधार तैयार हुआ है.
गिलानी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सामरिक वार्ता के पांचवें दौर से जलाशय का निर्माण करने, उर्जा उत्पादन की क्षमता को विस्तार देने और निरक्षरता, गरीबी तथा अल्प विकास जैसे आतंकवाद के मूल कारणों को दूर करने में अमेरिका से बेहतर मदद तथा सहयोग मिल सकेगा. पांचवें दौर की यह बातचीत कल हिलेरी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच होगी.