इंडिया टुडे ग्रुप के माइंड रॉक्स गुवाहाटी 2017 में पहुंचे असम के वित्त और शिक्षा मंत्री हेमंत बिसवा शर्मा ने कहा कि भारत के लिए साल 2014 ऐतिहासिक साल रहा है. मैं मानता हूं कि आने वाले सालों में नेता ज्यादा स्पष्ट होंगे. साल 2022 तक लोग अधिक स्पष्ट होंगे.
उन्होंने कहा कि मैं नहीं कह सकता कि लोग पढ़ने और अपनी अच्छी सेहत के लिए बाहर नहीं जा रहे हैं. हमें इन मुद्दों पर और अधिक काम करने की जरूरत है. अब मीडिया नॉर्थ ईस्ट इंडिया के लिए काफी सेंसिटिव है जो कि एक बड़ा बदलाव है.
असम के वित्त मंत्री बोले- राहुल गांधी BJP का सबसे बड़ा इंश्योरेंस, पार्टी को देते रहेंगे बोनस
हेमंत ने कहा कि यूथ पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर सकें इसके लिए हमें माइंडसेट में बदलाव लाने की जरूरत है, जिससे लोग राजनेताओं को रोल मॉडल के तौर पर देखें. उन्होंने कहा कि आने वाले अगले 5 सालों में असम सैला होगा जैसा इसके बारे में सपने में सोचा होगा. आने वाले सालों में असम बहुत उन्नति करेगा.
BJP नेता ने तरुण गोगोई पर किया 100 करोड़ की मानहानि का केस
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस 200 साल पुरान पार्टी है. जिसके पास अपनी विरासत है. सामंतवाद की विरासत उन्हें विरासत में मिली है. उन्होंने कहा कि आज कोई भी एक ट्वीट के जरिए पीएम तक पहुंच सकता है. लेकिन अगर आप राहुल गांधी को किसी भी तरह की मदद के लिए मैसेज करते हैं तो उसका जवाब 3 साल बाद आएगा.