scorecardresearch
 

कांग्रेस पर हेमंत का वार- मोदी को सत्ता में आने से रोकने वाली सोनिया कौन होती हैं?

हेमंत के अनुसार सोनिया गांधी यह कैसे कह सकती हैं कि मोदी को पॉवर में नहीं आने देगी? उन्होंने पूछा कि‍ कौन हैं वो, वो कैसे कह सकती हैं कि अनुमति देंगी या नहीं? देश की जनता तय करेगी कि कौन सत्ता में आएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि‍ वो सोचती हैं कि भारत अभी भी 100 साल पीछे है. वो ये कहें कि जनता मोदी को सत्ता में नहीं आने देगी ये ठीक है, पर वो कैसे रोक देंगी.

Advertisement
X
हेमंत बिस्व सरमा
हेमंत बिस्व सरमा

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के विशेष सत्र सैफ्रन सर्ज इन दि नॉर्थ ईस्ट- हाउ वी डिड इट में असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान हेमंत ने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. कॉन्क्लेव में हेमंत बोले कि‍ मोदी को सत्ता में आने से रोकने वाली सोनिया कौन होती हैं?

हेमंत के अनुसार सोनिया गांधी यह कैसे कह सकती हैं कि मोदी को पॉवर में नहीं आने देगी? हेमंत ने पूछा कि‍ कौन हैं वो, वो कैसे कह सकती हैं कि अनुमति देंगी या नहीं? देश की जनता तय करेगी कि कौन सत्ता में आएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि‍ वो सोचती हैं कि भारत अभी भी 100 साल पीछे है. वो ये कहें कि जनता मोदी को सत्ता में नहीं आने देगी ये ठीक है, पर वो कैसे रोक देंगी.

Advertisement

क्या कहा था सोन‍िया गांधी ने

आपको बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के पहले दिन सोनिया गांधी ने बीजेपी और खासकर पीएम पर जोरदार हमला बोला था. कॉन्क्लेव के पहले दिन यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने दावा किया था कि केंद्र में मोदी सरकार के 'अच्छे दिन के नारे का हाल 'शाइनिंग इंडिया' जैसा होगा. सोनिया गांधी ने इंडिया टुडे के चेयरमैन अरुण पुरी से बातचीत के दौरान कहा था, 'अच्छे दिन की स्थिति भी 'शाइनिंग इंडिया' जैसी हो गई है. 2019 में आम चुनाव में 'अच्छे दिन' का हाल भी 'शाइनिंग इंडिया' जैसा होगा. बीजेपी वादे पूरे नहीं कर सकी है और वह लोगों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.' अगले आम चुनाव में यूपीए की जीत पर उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि यूपीए यह चुनाव जीतने में कामयाब रहेगी.

वहीं हेमंत ने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के लोगों का देश के अन्य हिस्से के लोगों की तर्ज पर सोचना है कि बीजेपी के पास देश में विकास का विजन है और वह इस विजन से अलग नहीं रहना चाहते.

इसलिए छोड़ी थी कांग्रेस

कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर हेमंत ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद असम चुनावों की तैयारी तक मुझमें बदला लेने की बात थी. लेकिन अब वह भावना मेरे अंदर नहीं है. आज हमारी कोशिश है कि पूरे नॉर्थ ईस्ट को विकास की मुख्यधारा में लाने की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करने की बात पर हेमंत ने कहा कि कांग्रेस के किसी नेता से पूछिए कि क्या उन्होंने कभी सोनिया गांधी या राहुल गांधी के साथ डिनर पर बातचीत की है. हेमंत ने कहा क्योंकि यह कांग्रेस कल्चर का हिस्सा नहीं है. वहीं बीजेपी में अमित शाह के डायनिंग रूम का दरवाजा खुला रहता है और वह लोगों का खुले मन से स्वागत करते हैं.

Advertisement

हेमंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें या फिर उनके मुख्यमंत्री को कभी ऐसा मौका नहीं मिला. ऐसा मौका मिलने पर नॉर्थ ईस्ट के नेताओं के लिए क्षेत्र की दिक्कतों को आलाकमान तक पहुंचाने का काम आसान होता. लेकिन कांग्रेस में ऐसा कल्चर कभी नहीं रहा कि वरिष्ठ नेतृत्व पार्टी नेताओं के साथ निजी स्तर पर वार्ता करें.

Advertisement
Advertisement