scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस परेड में लगातार दूसरे साल नहीं दिखेंगे 'हिमवीर'

गणतंत्र दिवस परेड के सुरक्षा बंदोबस्त में हर साल ITBP के कमांडो की सेवाएं ली जाती हैं. साथ ही इस बल के ट्रेंड डॉग्स भी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा से जुड़ी ड्यूटी निभाते हैं. ITBP का K9 दस्ता इस साल भी VIP सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.क ITBP नहीं दिखेंगे 'हिमवीर

Advertisement
X
 परेड में  नहीं दिखेंगे 'हिमवीर
परेड में नहीं दिखेंगे 'हिमवीर

Advertisement

26 जनवरी जैसे-जैसे पास आ रही है परेड की तैयारियाम भी लगातार तेज हो रही है. इसी बीच इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान यानि 'हिमवीर' लगातार दूसरे साल गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल नहीं हो सकेंगे. गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ITBP के जवानों को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया है. अपनी स्थापना के बाद से ITBP का दस्ता लगातार राजपथ पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा है. पिछले वर्ष से इस दस्ते को परेड में शामिल नहीं किया जा रहा है. बता दें कि ITBP का दस्ता पांच बार राजपथ पर बेस्ट मार्चिंग कंटिंजेंट की ट्रॉफी प्राप्त की कर चुका है.

सूत्रों के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल (SSB) का दस्ता भी इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल नहीं किया जाएगा. सीमा सुरक्षा बल (BSF) का सिर्फ कैमल कंटिंजेंट (ऊंट दस्ता) ही इस बार परेड में शामिल होगा. गणतंत्र दिवस की परेड में इस साल पहली बार देश की कमांडो फोर्स यानि नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) के जवान मार्च पास्ट करते नजर आएंगे.

Advertisement

बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड के सुरक्षा बंदोबस्त में हर साल ITBP के कमांडो की सेवाएं ली जाती हैं. साथ ही इस बल के ट्रेंड डॉग्स भी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा से जुड़ी ड्यूटी निभाते हैं. ITBP का K9 दस्ता इस साल भी VIP सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.

इस बार परेड में RPF के जवान भी शामिल नहीं होंगे. वहीं CISF, CRPF, NSG, दिल्ली पुलिस को इस बार परेड में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Advertisement