मणिपुर के एक छात्र ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के अपने छात्रावास में मोबाइल फोन चार्जर से गला घोंटकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. उसके साथ कमरे में रहनेवाले छात्र ने रविवार की सुबह 21 वर्षीय चांग थान कृपा सिंह के शव को छात्रावास की कमरा संख्या 175 में देखा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "शव बिस्तर पर पड़ा था.
अपने खुदकुशी-पत्र में उसने लिखा था कि वह अपने जीवन से तंग आ चुका था. उसने लिखा था कि वह एक 'अवज्ञाकारी पुत्र' था.
वह हिंदू कॉलेज में संगीत में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. मृत छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अवसाद की दवा का सेवन कर रहा था.