scorecardresearch
 

गोमांस पर पाबंदी के ख‍ि‍लाफ अदालत पहुंचे दो हिंदू

महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार के गोमांस पर पाबंदी के फैसले के खिलाफ दो हिंदुओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. पेशे से वकील विशाल सेठ और छात्रा शाइना सेन ने गोमांस से रोक हटाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में गोमांस पर पाबंदी का विरोध भी हो रहा है
महाराष्ट्र में गोमांस पर पाबंदी का विरोध भी हो रहा है

महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार के गोमांस पर पाबंदी के फैसले के खिलाफ दो हिंदुओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. पेशे से वकील विशाल सेठ और छात्रा शाइना सेन ने गोमांस से रोक हटाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement

इन दोनों ने अपनी याचिका में कहा है कि बेशक हम हिंदू हैं लेकिन गोमांस हमारे भोजन का हिस्सा है और इससे हमें पोषक तत्व मिलते. इसलिए इस पर रोक लगाया जाना हम जैसे नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. याचिका में कहा गया है कि अनुच्छेद 21 के तहत जीवन की गुणवत्ता का और इस पर लगी रोक अनुच्छेद 29 उल्लंघन करती है.

इस याचिका पर अगली सुनवाई जस्टिस वी एम कनाडे और एआर जोशी की खंडपीठ में अगले हफ्ते करेगी. इस मामले में गोमांस के विक्रेताओं ने भी राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गौरतलब है कि फरवरी में राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद राज्य में गोहत्या पर रोक लगाई जा चुकी है. इस कानून के तहत अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसे पांच साल के लिए जेल की सजा दी जा सकती है और दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement