scorecardresearch
 

हिंदू लड़कियों के साथ तस्वीर खिंचवाई, फिर खाई पिटाई

मंगलोर के सूरथकल में एक मुसलमान लड़के को हिंदू लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया. कॉलेज के दोस्तों की ये तस्वीरें वायरल हुई और लड़के को कुछ लोगों ने पकड़कर बुरी तरह पीट डाला. अभी लड़के का इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
हिंदू लड़कियों के साथ पोज देते मुसलमान लड़के पिटे
हिंदू लड़कियों के साथ पोज देते मुसलमान लड़के पिटे

मंगलोर के सूरथकल में एक मुसलमान लड़के को हिंदू लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया. कॉलेज के दोस्तों की ये तस्वीरें वायरल हुई और लड़के को कुछ लोगों ने पकड़कर बुरी तरह पीट डाला. अभी लड़के का इलाज चल रहा है.

Advertisement

सूरथल कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के मोहम्मद रियाज ने बताया ने बताया, 'मेरे दोस्तों ने यह फोटो शुक्रवार को कॉलेज में ली थी. उस वक्‍त पांच लड़कियां और हम दो दोस्‍त वहां थे. तभी मस्ती मजाक में हम लोगों ने लड़कियों की गोद में लेटकर फोटो खिंचवाई.'

दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, रियाज का कहना है कि हम सभी फर्स्‍ट ईयर से अच्‍छे दोस्‍त हैं. यदि ऐसा नहीं होता, तो क्‍या लड़कियां तस्‍वीर खिंचवाने देतीं. हमने कोई जबरदस्ती नहीं की, अगर करते तो क्या तस्वीर में लड़कियां मुस्कुराती? रियाज को कोई अंदाजा नहीं है कि तस्वीर लीक कैसे हुई, क्योंकि फोटो को एक लड़की ने अपने मोबाइल से खींचा था.

रियाज ने बताया कि तस्वीर को लेकर सोनेश और प्रदीप नाम के दो लड़कों ने उन्हें फोन किया और बात करने के लिए रियाज को घर बुलाया, लेकिन उसने घर आने से मना कर दिया. रियाज ने बताया, 'मैं अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी एक मारुति 800 आकर रुकी और मुझे कार में खींचकर ले गए. इस दौरान उन्‍होंने लड़कियों की गोद में लेटे मोहम्‍मद सवाली के बारे में पूछा. मैं नहीं जानता था, तो मैंने अपने एक दोस्‍त को फोन लगाया. उसने बताया कि सवाली का नंबर बंद है. उन लड़कों ने धमकाया कि सवाली को उनके हवाले कर दें, नहीं तो वे हमें जाने नहीं देंगे.'

Advertisement

इसके बाद उन्‍होंने कपड़े उतारकर रियाज की पिटाई की और बाद में कपड़े पहनाकर सूरथकल से पांच किमी पहले मुक्‍का में छोड़ दिया. इस दौरान जब उसने पानी मांगा, तो उसे शराब पिलाई गई. रियाज ने पुलिस को बताया कि इस मामले में सोनेश और प्रदीप का हाथ हो सकता है, लेकिन वह पुष्ट रूप से यह नहीं कह सकता.

Advertisement
Advertisement