scorecardresearch
 

प्रमोद मुतालिक की मांग, हिंदू नेताओं को मिले बंदूक रखने की इजाजत

हिंदूवादी संगठन श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक की मांग है कि हिंदू नेताओं को आत्मरक्षा के लिए बंदूक रखने की इजाजत मिले. उन्होंने अपनी मांग तमिलनाडु के अलावा अन्य राज्यों की सरकार के सामने रखी है.

Advertisement
X
प्रमोद मुतालिक
प्रमोद मुतालिक

हिंदूवादी संगठन श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक की मांग है कि हिंदू नेताओं को आत्मरक्षा के लिए बंदूक रखने की इजाजत मिले. उन्होंने अपनी मांग तमिलनाडु के अलावा अन्य राज्यों की सरकार के सामने रखी है.

Advertisement

मुतालिक ने कहा, 'करीब 127 हिंदू नेताओं को मुस्लिम जेहादियों द्वारा मार दिया गया. देश के हिंदू नेताओं को आत्मरक्षा के लिए बंदूक मिलना चाहिए.' प्रमोद मुतालिक जल्द ही अपनी मांग के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखेंगे.

मुतालिक ने कहा, 'मुस्लिम आतंकियों के पास एके-47 जैसे हथियार होते हैं. अब तो भारत में लव जेहाद के रूप में आतंक का नया चेहरा सामने आया है. हमें सुरक्षा चाहिए.'

इस हिंदूवादी नेता ने मोरी सरकार से मांग की कि पूरे देश में शराब की दुकान और बार पर बैन लगाया जाए. मुतालिक ने एक बार फिर अपनी पुरानी बात को दोहराते हुए कहा कि देश में ड्रेस कोड लागू करना जरूरी है. इस वजह से रेप की घटनाएं बढ़ी हैं.

Advertisement
Advertisement