दक्षिणपंथी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा है कि हिंदू लड़कियों को प्यार में बहकाने वाले मुस्लिम और ईसाई लड़कों की पहचान करने के लिए दिल्ली की मतदाता सूची को स्कैन किया गया है. वैलेंटाइन डे को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से इन लोगों पर नजर रखी जा रही है.
धर्मांतरण के लिए नाबालिग को किया अगवा!
यही नहीं, संगठन ने यह तक कह डाला है कि अगर कोई मुसलमान या ईसाई लड़का हिंदू लड़की के साथ मिला तो पहले प्यार से धर्मांतरण के लिए कहा जाएगा और नहीं माना तो अपहरण करके जबरन हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाई जाएगी.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, संगठन के संयोजक ओम जी ने कहा कि संगठन ने दिल्ली की मतदाता सूची की अच्छे से जांच की है. उन्होंने कहा, 'हमारे अपने तरीके हैं. हमने चुनाव के दौरान हिंदू वोट देखने के लिए मतदाता सूची की जांच की और यह बहुत सामान्य बात है.'
उन्होंने कहा, 'इस दौरान हमनें उन मुस्लमान और ईसाई पुरुषों के बारे में जांच की, जो कि हिंदू लड़कियों को प्यार का झांसा दे सकते हैं. यह एकदम सटीक डेटा है, बिल्कुल जनगणना की तरह.'
इस संगठन ने धमकाया था कि अगर वैलेंटाइन्स डे के दिन कोई लड़का-लड़की एक साथ मिले तो उनकी शादी करवा दी जाएगी. संगठन का दावा है कि पहचान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निगरानी भी रखी जा रही है. वैलेंटाइन्स डे की योजना के बारे में संगठन ने बताया, 'डेटा के मुताबिक हम उन जगहों को जानते हैं जहां कम हिंदू पुरुष रहते हैं. ऐसे इलाकों के मॉल, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट में हमारे लोग फैले हुए हैं.'
संगठन से जब उनके द्वारा चिन्हित मुसलमान और ईसाई लड़कों की सूची मांगी गई तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'हम अभी लिस्ट नहीं दे सकते, इससे हमारी योजना खराब हो जाएगी.'