एक हिंदू संगठन ने भारत में मौजूद टॉप पाकिस्तानी राजनयिकों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है. संगठन ने अपना नाम 'श्री हनुमान सेना' बताया है.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को औपचारिक तौर पर यह मुद्दा विदेश मंत्रालय के सामने उठाया गया. पाकिस्तान ने अपने अधिकारियों के लिए कड़ी सुरक्षा की मांग की है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी उच्चायोग को चिट्ठी लिखकर यह धमकी दी गई.
जवाब में भारत ने भरोसा दिया है कि पाक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. सूत्र ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी अधिकारियों को वह पिछली घटना भी याद दिलाई, जब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हुए थे और भारत ने सेफ्टी-रिव्यू किया था.
गौरतलब है कि पिछले महीने भी उच्चायोग को पाकिस्तानी अधिकारियों पर हमले की धमकी मिली थी. अब भी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह धमकी किसने दी थी.