केन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर देश में हिन्दू आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाने का आरोप मढ दिया.
शिन्दे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में कहा कि जांच के दौरान खबरें आयीं कि भाजपा और संघ ने आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाये, समझौता एक्सप्रेस और मक्का मस्जिद में बम लगाये गये. मालेगांव में विस्फोट किया गया. हमें इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा और सतर्क रहना होगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से घुसपैठ हो रही है. पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में उग्रवाद है, नक्सलवाद एक अन्य चुनौती है. शांति के खिलाफ माहौल तैयार किया जा रहा है लेकिन विकास अपना पूरा काम करेगा.
शिन्दे ने वामपंथी हिंसा प्रभावित इलाकों में विकास के जरिए नक्सलवाद के समाधान की वकालत की. नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति लाने के लिए सुविधाएं प्रदान करनी होंगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है कि जो धर्म निरपेक्षता के मूलभूत सिद्धांत का पालन करती है और उसने दलितों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के कई सदस्यों को आगे बढने का मौका दिया है.
शिन्दे ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी ने मुझे, एक दलित नेता को, लोकसभा में नेता सदन बनने का मौका दिया. अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय से कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें मंत्री बनाया गया और अन्य मौके दिये गये. सरकार में समुदायों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है.
क्षेत्रीय पार्टियों के उभरने के महत्व को रेखांकित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि यदि पूर्व में कांग्रेस छोडकर अलग हुआ कोई नेता फिर से पार्टी में शामिल होना चाहता है तो पार्टी को इस बारे में विचार करना चाहिए.
कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर से जब शिन्दे के उक्त बयान पर टिप्पणी पूछी गयी कि क्या शिन्दे की यह बात सही है कि संघ और भाजपा आतंकी प्रशिक्षण शिविर चला रहे हैं, अय्यर ने कहा कि सौ प्रतिशत सही है. शुक्र है कि कम से कम देश के गृह मंत्री के स्तर पर यह बात स्वीकार की गयी. उस षडयंत्र की बात, जो बरसों से आरएसएस चला रहा है.
इस बीच भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि शिन्दे की टिप्पणी के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा वे गंभीर परिणाम का सामना करेंगे. यह (कांग्रेस) चूककर्ता पार्टी है और इसने इसे एक बार फिर साबित कर दिया.
शिन्दे की आलोचना करते हुए भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाह हुसैन ने कहा कि उनकी टिप्पणी गुमराह करने वाली और गैर जिम्मेदाराना है.