scorecardresearch
 

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, 'किसी की बपौती नहीं हिंदुत्व, पूरी दुनिया की धरोहर है'

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी की बपौती नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की धरोहर है. भागवत ने 'हिंदू इनसाइक्लोपीडिया' नामक पुस्तक के विमोचन के मौके पर यह बात कही.

Advertisement
X
मोहन भागवत
मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी की बपौती नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की धरोहर है. भागवत ने 'हिंदू इनसाइक्लोपीडिया' नामक पुस्तक के विमोचन के मौके पर यह बात कही.

Advertisement

भागवत ने कहा, 'हिंदुत्व किसी की बपौती नहीं, पूरी दुनिया की धरोहर है. भारत में रहने वालों को हिंदुत्व की जानकारी होनी चाहिए.' उन्‍होंने कहा, 'हमारी शिक्षा से धर्म की जानकारी नदारद है. बच्चों को हिंदुत्‍व की शिक्षा देनी चाहिए. विदेश में जो लोग हैं, उनके बच्चे हिंदुत्व के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं. हिंदुत्व शब्द पहले नहीं था, इसे मानव धर्म कहा जाता था.'

हिंदू इनसाइक्लोपीडिया नामक पुस्तक का विमोचन परमार्थ मिशन और ग्लोबल सिटिजन फोरम ने मिलकर किया है. इसका पुस्‍तक का विमोचन मोहन भागवत ने किया. इस कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी और कुछ धर्म गुरु मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement