ईद के मौके पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने इशारों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को टोपी पहनने की नसीहत दी और जवाब में बीजेपी ने उनपर सियासी हमला बोल दिया.
पार्टी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने उनपर घटिया सियासत करने का आरोप लगाया तो मीनाक्षी लेखी ने उन्हे 'ना'मुराद करार दिया.
दरअसल, आज सुबह रजा मुराद ईद मुबारक के लिए बीजेपी के ही एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक मंच पर थे. दोनों गले मिले और उसके बाद रजा मुराद ने बिना मोदी का नाम लिए, चौहान नाम का हथियार उठाया और वार कर दिया. रजा मुराद ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान टोपी पहनते हैं, दूसरे मुख्यमंत्रियों को इनसे सीख लेनी चाहिए. टोपी पहनने से किसी का धर्म नहीं बदल जाता.
इसके बाद शुरू हुआ बीजेपी का जवाबी हमला. सबसे पहले मोर्चा संभाला उमा भारती ने. उन्होंने ट्वीट किया, 'ईद मुबारक,भोपाल में शिवराज जी के बगल में खड़े 'सी' ग्रेड एक्टर रजा मुराद ने मोदी जी की निंदा की है ये कैसे हो गया ?ईद पर इतनी घटिया सियासत?'
अब बारी थी पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी की. उन्होंने कहा, 'वे फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते हैं और वास्तविक जिंदगी में हीरो जैसी बातें कर रहे हैं. उनका नाम मुराद है, लेकिन वे नामुराद की तरह बातें कर रहे हैं. उन्हें मुरादाबाद के दंगें याद नहीं हैं.
इस देश में कई दंगें हुए हैं पर वे इसे नहीं देख सकते हैं.'
ट्वीट करने के बाद उमा भारती मीडिया के सामने आईं. उन्होंने कहा, 'एक सी ग्रेड अभिनेता ने नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इस मुद्दे को सही मंच पर उठाऊंगी. हम ईद की मुबारकबाद बिना टोपी पहने भी दे सकते हैं.'
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2013 से पहले मोदी के सद्भावना मिशन के दौरान जब मंच पर एक मौलवी ने उन्हें टोपी पहनने की पेशकश की थी तो गुजरात के मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया था.
जिसके बाद, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नीतीश कुमार ने टोपी-विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज किया था. नीतीश ने कहा था कि देश का पीएम ऐसा होना चाहिए जो टोपी भी पहने और दूसरों को गले लगाने भी जाने.