scorecardresearch
 

आश्रम के लॉकर में दफन हैं कई राज, पुलिस कर रही रामपाल से खुलवाने की कोशिश

अपने अंध भक्तों को जिंदगी की रोशनी दिखाने वाला रामपाल अब खुद अंधेरी कोठरी में कैद है. पुलिस को अपनी जांच में रामपाल के आश्रम में काफी तादाद में हथियार मिले हैं. पुलिस अब रामपाल के सीक्रेट लॉकर को खोलने की कोशिश कर रही है. इस लॉकर का पासवर्ड सिर्फ रामपाल को ही पता है. इसी के तहत रविवार को पुलिस लॉकर खुलवाने के लिए रामपाल को सतलोक आश्रम लेकर गई.

Advertisement
X
जेल के भीतर रामपाल
जेल के भीतर रामपाल

अपने अंध भक्तों को जिंदगी की रोशनी दिखाने वाला रामपाल अब खुद अंधेरी कोठरी में कैद है. पुलिस को अपनी जांच में रामपाल के आश्रम में काफी तादाद में हथियार मिले हैं. पुलिस अब रामपाल के सीक्रेट लॉकर को खोलने की कोशिश कर रही है. इस लॉकर का पासवर्ड सिर्फ रामपाल को ही पता है. इसी के तहत रविवार को पुलिस लॉकर खुलवाने के लिए रामपाल को सतलोक आश्रम लेकर गई.

Advertisement

हिसार के डीजीपी एसएन वशित ने बताया कि आश्रम के कमांडो और सहयोगियों को राजद्रोह में गिरफ्तार कर लिया गया है. कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आश्रम की जांच जारी है. वशित ने बताया कि आश्रम का इलाका बहुत बड़ा है. रविवार को किए सर्च ऑपरेशन में नौ हथियार और तीन बुलेट प्रूफ जैकेट मिली हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में बाहरी लोगों की भी जांच की जा रही है.  बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ियों की भी जांच की जाएगी.

इससे पहले रामपाल के आश्रम से हथियारों का मिलना जारी है. रविवार को पुलिस ने रामपाल की निशानदेही पर आश्रम से 9 हथियार बरामद किए. इन हथियारों में चार प्वाइंट 315 बोर राइफल और 5 बन्दूकें शामिल हैं. इसके इलावा पुलिस को भारी मात्रा में आश्रम से लाठियां मिली हैं, जिन्हे ट्रॉलियों में भरकर थाने ले जाया गया. पुलिस को आश्रम से एक बुलेट प्रूफ सफारी और एक बुलेट प्रूफ लग्जरी बस भी मिली थी.

Advertisement

पुलिस आश्रम में रामपाल के कमरे की तलाशी भी लेगी. गौरतलब है कि पुलिस ने 19 नवंबर को रामपाल को हिरासत में लिया था. रामपाल को 28 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement